सिंगरौली~: कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी इलाके में बारात में शामिल होने पहुंची किन्नरों के साथ मारपीट व लूट का मामला सामने आया है। लुट की घटना के बाद किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में राम मनोहर शाह के घर बारात आयी थी। शादी में शामिल होने कुछ किन्नर पहुंचे थे जहां शादी के दौरान उनके साथ अराजक तत्वों ने मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना बुधवार सुबह पांच बजे की बतायी जा रही है। किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि बारात में शामिल होने आधा दर्जन किन्नर पहुंचे थे। किन्नरों ने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए उन्हें बकायदे कार्ड देकर बुलाया गया था। जबकि उनके साथ मारपीट व लूट की घटना को दूल्हे के भाई ने अंजाम दिया। फिलहाल मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh
बारात में शामिल होने गये किन्नरों के साथ हुयी लूट व मारपीट, कोतवाली में दर्ज करायी शिकायत
