बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा गाँव के टोला इंजानी पंडित बस्ती में सोमवार को शादी करने पहुँची बारात में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे और लठ्ठ चले जिससे दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए मारपीट के बाद बारात शादी किये बगैर बैरंग वापस चली गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई और दोनों तरफ से पड़ी तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धारा में केश दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी।जानकारी के अनुसार बाबूलाल पांडेय के पुत्र देवकुमार की बारात टोले के निवासी मुकेश पांडेय की पुत्री आशु के साथ शादी करने बारात आयी हुई थी लड़की पक्ष के घर शादी करने पहुँचे बैंड बाजे के साथ बरातियों ने खाने पीने को लेकर आपस मे कहा सुनी शुरू हुई इसके बाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी। प्रत्क्षय दर्शियों की माने तो सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि मारपीट हुआ था लेकिन मामला शांत है सभी भाग गए हैं इस पर पुलिस वापस हो गयी लेकिन जैसे ही पुलिस वापस हुई सरहंगों ने पूरी तैयारी के साथ लड़की पक्ष के घर पुन: चढ़ाई कर जमकर मारपीट किया जिससे मौके पर दोनों तरफ से दर्जनभर लोग खून से लथपथ हो गए।इसके बाद पहुँची डायल पुलिस 112 ने सभी को पकड़ कर थाने लायी और दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल नौ लोगों पर धारा 504, 506 के तहत केश दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा बारात में कुछ लोग नशे में थे जिसके कारण मारपीट हुई है केश दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh