गठित दल के अधिकारी अपने सेक्टर की जॉच कर पालन प्रतिवेदन देः- कलेक्टर
सिंगरौली~: शिक्षा की गुणवात्ता में कसावट लाने उद्देश्य से तथा विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति को दृष्टिगत रखने कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा सेक्टर अधिकारियों का गठन किया गया है जो अपने अपने सेक्टरों में स्थित विद्यालयों , आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक रूप से निरक्षण करेंगे। विद्यालय समय पर खुला है की नहीं, शिक्षक समय पर उपस्थित है की नहीं, पठन पाठन का कार्य , गणवेश वितरण के साथ साथ , बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन में गुणवात्ता आदि की जॉच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे साथ ही विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का भी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।