सिंगरौली~: कोतवाली थाना क्षेत्र के पचौर में गुरूवार रात आठ बजे नवविवाहिता अंशु पति अजय केवट की फांसी के फंदे पर लटका शव मिला। नवविहिता के घरवालों ने शव को फांसी के फंदे पर से उतारकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि अंशु को उसके पति अजय केवट पिता कैलाश केवट, ससुर कैलाश पिता शेषनाथ केवट व ननद पूनम पुत्री कैलाश ने मिलकर हत्या की है। इस संबंध में मृतका के मायके पक्ष द्वारा एक शिकायती पत्र कोतवाली में सौंपा गया है।
मृतका के मायके वालों का कहना है कि अंशु की शादी दो वर्ष पूर्व अजय पुत्र कैलाश निवासी पचौर से हुयी थी। मृतका की एक छ: माह की बेटी भी है। मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि अंशु के साथ दहेज को लेकर आये दिन मारपीट होती थी। काफी समझाने के बाद भी मृतका के ऊपर दहेज को लेेकर मारपीट की जाती थी। मृतका के सास, ससुर तथा पति सिक्योरिटी में कार्य करते हैं। मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि उसके ससुराल वालों के द्वारा उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया है। नवविवाहिता की मौत के बाद भी उसके ससुराल के लोगों द्वारा सूचना तब दी गयी जब उसका शव ट्रामा सेंटर में पहुंच गया था। मृतका अंशु के मायका पक्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर हत्यारों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।