सरस्वती विन्ध्यनगर ने धूमधाम से मनाया 36वां स्थापना दिवस

सरस्वती विन्ध्यनगर ने धूमधाम से मनाया 36वां स्थापना दिवस

सिंगरौली~:   24 जुलाई 1988 को रोपित सरस्वती शिशु मन्दिर विन्ध्यनगर रुपी पौधा आज एक विशाल वटवृक्ष के रुप में पल्वित होकर ऐसे बहुत से छात्र तैयार किए जो देश की शीर्ष सेवाओं में लगे हुए हैं। दिनांक 24 जुलाई 2024 को विन्ध्याचल परियोजना एन.टी.पी.सी. विन्ध्यनगर परिसर के उमंग भवन में रंगारंग कार्यक्रम में भैया/बहिनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी दी।

कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि ई.एस. फनी कुमार, कार्यकारी निदेशक एन.टी.पी.सी. विन्ध्याचल परियोजना एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, नशा मुक्ति नाटक, गुरु महिमा (रामायण प्रसंग) एवं रास कजरी नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियाॅ बटोरी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वही व्यवस्थापक धीर सिंह चैहान ने स्वागत भाषण दिया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से ई.एस. फनी कुमार ने सरस्वती शिशु मन्दिरों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत का रक्षक बताया एवं भैया/बहिनों की मनमोहक प्रस्तुति से प्रसन्न होकर चालीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रिय सह संगठन मंत्री विद्या भारती मध्यक्षेत्र डाॅ. आनंद राॅव ने बताया कि शिशु मन्दिरों के छात्र देश के अन्यान्य क्षेत्रों में शीर्ष पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, चाहे वह चन्द्रयान मिशन हो, देश की रक्षा में लगे राफेल विमान उड़ाना हो या फिर नागौद जैसी पूर्व छात्रा बनी कलेक्टर हो। कार्यक्रम के मध्य में सत्र 2023-24 में खेल, कला एवं अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत आचार्य अनिल कुमार चैबे, संचालन भैया-बहनों (छात्रों) एवं पधारे अतिथियों, अभिभावकों के प्रति आभार प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम गुप्ता ने किया।
मुख्य जनों की रही उपस्थिति कार्यकारी निदेशक विन्ध्याचल परियोजना एन.टी.पी.सी. विन्ध्यनगर ई.एस. फनी कुमार, सी.जी.एम. विन्ध्याचल परियोजना समीर शर्मा, सुहासनी संघ अध्यक्ष श्रीमती ई. सरोजा फनी कुमार, सुहासनी संघ उपाअध्यक्ष श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, सुहासनी संघ महासचव श्रीमती शिल्पा कोहली, क्षे़ित्रय सह संगठनमंत्री मध्यक्षेत्र डाॅ. आनंद राॅव, संगठन मंत्री महाकोशल प्रान्त अमित दवे, ए.एस.पी. शिवकुमार वर्मा, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, प्राचार्य डी.पी.एस. जनार्दन पाण्डेय, सी.एम.ओ. विन्ध्याचल हाॅस्पिटल डाॅ. वी.सी. चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक एन.टी.पी.सी. राकेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सरस्वती शिक्षा परिषद महाकोशल प्रान्त विष्णुकान्त ठाकुर, सदस्य सरस्वती शिक्षा परिषद यदुवीर यादव, विभाग समन्वयक ऊर्जांचल विभाग बैकुण्ठ शाह, जिला सचिव सिंगरौली डाॅ. सुशील सिंह चन्देल, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सतीश जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशांत, सिंगरौली जिला के समस्त सरस्वती शिशु मन्दिर के प्राचार्य/प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारी कृष्ण कु.गर्ग, धीर सिंह चैहान, श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, पुनीत कुमार, कृष्णकान्त वशिष्ट एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। 350 भैया-बहनों की सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *