सिंगरौली~: नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही शिव मंदिर के पास झाड़ियों में गुरूवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव की पहचान सुग्री बैगा पिता अजमेर बैगा उम्र 38 वर्ष निवासी बैगा बस्ती के रूप में हुयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुग्रीव बैगा पिछले दो दिनों से लापता था तथा पुलिस व परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। नवानगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh