सिंगरौली~: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 01 मई के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन एवं सचिव डॉ डी के मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वृहद् नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन रामलीला ग्राउंड आंबेडकर चौक के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रमिकों का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन,एवं ब्लड ग्रुप का जांच एवं आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां का वितरण किया जाएगा ।इसके साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग उपकरण का स्टाल लगाया जाएगा जिसमें कृत्रिम हाथ एवं पैर निर्माण कर दिव्यांगो को नि:शुल्क प्रदान किया जाता है तथा श्रवण बाधित लोगों की कान का जांच किया जाएगा एवं फिजियोथेरेपी के माध्यम से अनेकों असाध्य बीमारी का इलाज के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएगा ।अत: रेडक्रॉस चेयरमैन द्वारा जिले के आम नागरिकों से अपील किया गया है की आप उक्त स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं ।
Posted inMadhya Pradesh