शिक्षा से ही समाज एवं देश विकासकी ओर अग्रसर हो सकता है–उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट
सिंगरौली~: मदरसा जियाउल उलूम बैढ़न के एलकेजी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों का रिजल्ट ओपेन मुख्य अतिथि सदर अब्दुल अहद सिद्दीकी साहब एवं सहसचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट,हाजी अब्दुल कादिर साहेब की विशिष्ट अतिथि में एवम अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद शफी रहमानी के द्वारा किया गया जिसमें सभी क्लास के फर्स्ट पोजीशन, सेकंड पोजीशन,थर्ड पोजिशन वाले बच्चों को गिफ्ट देकर पुरुस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया।
फर्स्ट पोजीशन वाले बच्चों का नाम सुमैया कक्षा 8- 78.3 त्न, नाजिया खातून कक्षा 7- 80.5त्न, जाविरा कक्षा 6- 72 त्न, नुजहत कक्षा 5- 78.7 त्नउबैदिया अफजल कक्षा 4–86.64त्न महविश अंजुम कक्षा 3-88.71त्न साइना कक्षा 2– 91.50 त्न हुमैरा कक्षा 1- 95.20 त्न अरमान यूकेजी 85.40 त्न मोहम्मद अनस एलकेजी 84.80 परसेंट इसी तरह सभी कक्षा के सेकंड एवं थर्ड पोजिशन वाले बच्चों को भी गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा की शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास ओर अग्रसर हो सकता है ,जब-जब समाज शिक्षित हुआ है तब तब देश के उच्च शिखर पर पहुंचा है उन्होंने छात्र-छात्राओं के गार्जियन की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सब एक रोटी खाएंगे बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे श्री सिद्दीकी समाजसेवी हमीदा अहमद व उनके टीम को जो बच्चों को शिक्षा की ओर मोटिवेट करने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया वह उनकी प्रशंसा की। अंत में मौलाना मोहम्मद शफी रहमानी के द्वारा सभी सफल छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दिया गया और अंत में मीठा वितरण किया गया उक्त अवसर पर इंजीनियर रियाज रफीक,अब्दुल हलीम, मोहम्मद महमूद,शेख अब्दुल्लाह,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इब्राहिम,मोहम्मद रफी, मोहम्मद सलमान खान उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh