अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक मजदूर दिवस के अवसर पर सफाई कामगारों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आयुक्त को सौंपा पत्र
सिंगरौली~: मजदूर दिवस के अवसर पर सफाई कामगारों ने अजाक्स सफाई कामगार प्रकोष्ठ संगठन के तत्वाधान में सफाई कामगारों के वेतन वृद्धि समस्या को लेकर आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली को मजदूर दिवस की बधाई देते हुए पत्र देकर चर्चा किया।
संगठन द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्रमायुक्त मध्यप्रदेश, इंदौर के द्वारा जारी पत्र क्रमांक 1/11/अन्वे/पांच/2024/8621-870 इंदौर, दिनांक 13.3.2024 के अनुसूची -क, के अनुसार मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें जिसमें परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को विनियोजित करते हुए प्रभावशील किया गया है। तत्संबंध में नगर निगम भोपाल एवं नगर निगम उज्जैन तथा नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा पृथक से आदेश प्रसारित किया जाकर दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिकों एवं कर्मचारियों को लाभ दिया जा रहा है। किंतु नगर पालिक निगम सिंगरौली में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिक लाभ से वंचित रह रहे हैं। संगठन द्वारा श्रमायुक्त मध्यप्रदेश, इंदौर द्वारा जारी पत्र की छाया प्रति एवं नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा जारी आदेश की छाया प्रति संलग्न करते हुए मांग किया है कि सिंगरौली नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिकों को पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन की दरें परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित प्रभावशील करने के संबंध में इस कार्यालय से पृथक से आदेश जारी किया जाय, ताकि सफाई कर्मचारियों को लाभ मिल सके।आयुक्त के द्वारा भी सफाई कर्मचारियों को मजदूर दिवस की बधाई दी गई, इसके साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि मैं नगर निगम परिवार का मुखिया हूं और आप सफाई कामगार इस परिवार के सदस्य हैं परिवार के मुखिया होने के नाते आप सफाई कामगारों की समस्या मेरी समस्या है और मैं स्वयं प्रथम प्राथमिकता में इस समस्या का निराकरण करूंगा। इस संबंध में इस कार्यालय से शीघ्र ही पृथक से आदेश जारी करके सफाई कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत भारती संभागीय महासचिव, रामशरन जिला अध्यक्ष, महेश बाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष, छोटू कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष, कालीचरन जोन अध्यक्ष, दुर्जन लाल, करन कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार, उमेश कुमार, आर्या प्रकाश सहित संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।