नौडिहवा चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
सिंगरौली~: गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडिहवा चौकी पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक टीपर को रेत सहित जप्त कर कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गस्त के दौरान ग्राम तमई जंगल चौकी / बैरियल के पास एक टिपर वाहन रेत लोड बगदरा तरफ जाने के लिए खड़ा था टिपर वाहन क्र जीजे-05–2268 के पास पहुंचकर वहन चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम कुन्तेश विश्वकर्मा पिता शिवकुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गौरवा थाना हलिया जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का होना बताया तथा टिपर वाहन में लोड रेत के सम्बध मे कागजात चाहा गया तो कोई कागजात न होना बताया व सोन नदी गढवा घाट से रेत लोड कर हलिया जिला मिर्जापुर ले जाना बताया तब मौके पर उक्त वाहन क्रमाक जीजे-05–2268 को मय रेत के गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है वाहन व वाहन चालाक के विरीद्ध अपराध क्रमाक 061/24 धारा 379.414 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 एवं भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41,42,52 तथा वन्य जीव. संरक्षण अधिनियम की धार 2,27,29,50,51 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडीहवा स.उ.नि. रमेश प्रसाद, स.उ.नि. मदन प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 224 प्रमोद बैस, आर.15 पुष्पराज सिह, आर.354 राजेश मिश्रा, आर.09 सहजानंद सिंह, आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है।
Posted inMadhya Pradesh
अवैध रेत लोड टीपर वाहन हुआ जप्त
