नये सत्र के लिए लायन विकास गोयंका अध्यक्ष, लायन विनम्र सिंह बनाये गये सचिव
सिंगरौली~: होटल सत्य इंटरनेशनल के पूल साइड सभागार में लायंस क्लब ऑफ बैढ़न सिटी की जनरल मीटिंग क्लब के अध्यक्ष लायन संजय ताम्रकार के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन एस.डी. सिंह एवं एमजेएफ लायन डी.के. मिश्रा ने नए सत्र 2024, 25 के लिए अध्यक्ष पद हेतु लायन विकास गोयंका सचिव पद हेतु लायन विनम्र सिंह कोषाध्यक्ष पद हेतु लायन पीने वीरेंद्र गुप्ता को सत्र 2024 25 के लिए सभी सदस्यों के सर्वसम्मत से निर्वाचित किया गया है। बैठक के दौरान आने वाले सत्र में ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य क्लब के द्वारा किए जाएं इसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई। उक्त मीटिंग में एमजेएफ लायन एस.डी. सिंह , एमजेएफ लायन डॉक्टर डी.के. मिश्रा, एमजेएफ लायन सजन अग्रवाल, एमजेएफ लायन ऋषभ अग्रवाल, लायन कामतानाथ केशरवानी, लायन अजय नारायण श्रीवास्तव, लायन इम्तियाज़ खान, लायन सुरेंद्र गुप्ता, लायन अशोक केसरवानी, लायन नारायण गुप्ता, लायन बृजेश सोनी, लायन सुरेंद्र सोनी, लायन सुमित पांडे, लायन राजेंद्र गोयल, लायन पंकज शुक्ला, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन संजय आचार्य, लायन जगदीश कटारे, लायन अजय सिंह की उपस्थिति रही।
Posted inMadhya Pradesh
लायंस क्लब ऑफ वैढन सिटी की बैठक होटल सत्या इंटरनेशनल में हुयी संपन्न
