झारखण्ड निवासी युवक बेचने के लिए गांजा लेकर पहुंचा था सिंगरौली
सिंगरौली~: अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी अदेशों के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी गांजा तस्कर के कब्जे से 11 किलो मादक पदार्थ गांजा बिक्रय करने के पूर्व ही जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.05.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काला बैग लिए अवैध गांजा बेचने के फिराक मे होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये सटीक स्थान पर फोर्स पहुचा जिसे देखकर उक्त बदमाश भागने लगा जिसे घोराबंदी करके पकड़ा जिसने अपना नाम नियाज अहमद पिता मोहम्मद नसरूद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी तोपचांची थाना तोपचांची जिला धनबाद झारखण्ड बताया जिसकी चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से कुल 11 किलो गांजा प्राप्त हुआ जिसकी बाजार कीमत करीबन 2,20,000 ( दो लाख बीस हजार रूपए) है । जिसे मौके से मय गांजे के गिरफ्तार किया गया यदि उक्त गांजा उसके द्वारा बिक्री कर दिया जाता तो निश्चित रूप से उक्त गांजा छोटी छोटी पुड़िया में बिक्री उपरांत लगभग चार से पांच लाख रूपए की राशि उसके द्वारा अथवा अन्य किसी गांजा का अवैध कार्य करने वाले अपराधी द्वारा अर्जित कर ली जाती। बिक्री से पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूंछताछ में गांजा क्रय करने वाले अपराधियों के नाम भी उजागर हुए हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही है।आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध पाए जाने से मादक पदार्थ गांजा कुल 11 किलोग्राम जप्त कर अपराध धारा 8/20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी का स्थानीय थाने से आपराधिक रिकार्ड एवं पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh
11 किलो गांजा के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
