सिंगरौली पुनर्स्थापन के सम्बन्ध में एनसीएल सीएमडी के साथ सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

सिंगरौली पुनर्स्थापन के सम्बन्ध में एनसीएल सीएमडी के साथ सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

सिंगरौली~:  रविवार सुबह सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच द्वारा एनसीएल प्रबंधन के साथ बैठक में शामिल होने हेतु सिंगरौली वासियों से आह्वान किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में सिंगरौलीवासी एनसीएल मुख्यालय के पास एकत्रित हुए, किन्तु एनसीएल प्रबंधन के अनुरोध पर सिंगरौली पुनर्स्थापन मंच के पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों व सिंगरौली के तकरीबन आधा सैकड़ा लोगो की बैठक एनसीएल सभागार में एनसीएल सीएमडी बी. साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, महाप्रबंधक सिविल ए.के. सिंह, महाप्रबंधक भूमि एवं राजस्व राकेश कुमार, महाप्रबंधक कार्मिक सफ़दर खान के साथ संपन्न हुयी। जिसमे कुछ दिनों पूर्व एनसीएल प्रबंधन द्वारा दादर, गोंदवाली व भलुगढ़ (तीन अलग अलग ग्रामीण क्षेत्र) को पुनर्स्थापन स्थल निश्चित किये जाने पर मंच के पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनमानस द्वारा कड़ी आपत्ति व अपना विरोध दर्ज कराया गया।
इस महत्वपूर्ण विषय पर सीएमडी बी साईंराम ने विस्थापितों के इस दर्द को महसूस करते हुए आश्वस्त किया कि अगले दो से तीन दिनों के अन्दर ही जिला कलेक्टर सिंगरौली से समय लेकर मंच के पदाधिकारियों , एनसीएल प्रबंधन व प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी एवं पुनर्स्थापन स्थल हेतु नगर निगम क्षेत्र में अथवा नगर निगम के समीपवर्ती क्षेत्र में ही भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु एनसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन से अनुशंसा करेगा।
मंच के उपाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जैसा की पूर्व में भी एनसीएल प्रबंधन से यह निवेदन किया गया था की एनसीएल मुख्यालय के आसपास ही विस्थापन किया जाए अन्यथा की स्थिति में बैढन व सिंगरौलिया एअरपोर्ट के मध्य भी पुनर्स्थापन पर विचार किया जा सकता है, जिसपर सिंगरौली की जनता एकमत रहेगी। नगर निगम क्षेत्र से विस्थापित होकर किसी भी कीमत पर भालुगढ़ जैसे अत्यंत प्रदूषित व निर्जन ग्रामीण क्षेत्र में पुनर्स्थापन पर सिंगरौली की जनता मानसिक रूप तैयार नहीं है।
मंच द्वारा पूर्वप्रेषित 24 सूत्रीय मांगो पर भी एनसीएल का ध्यानाकर्षण कराया गया एवं लिखित जवाब माँगा गया जिसके लिए प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही मंच के साथ बिन्दुवार चर्चा कर लिखित जवाब प्रदान किया जायेगा। मंच के पदाधिकारियों ने नगरनिगम क्षेत्र के प्लाट के मूल्यांकन के दर से ही प्लाट के बदले उचित देय राशि निश्चित किये जाने की मांग रखी, जिस पर एनसीएल सीएमडी ने आश्वस्त किया कि एनसीएल जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कोल् इण्डिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी इकाइयों में दिए जाने वाले लाभों का अवलोकन करने के पश्चात् अधिक से अधिक लाभ दिया जायेगा।
मंच के वरिष्ठ सदस्य संजय प्रताप सिंह ने इतने बड़े विस्थापन पर सिंगरौली के जनमानस की राय हेतु एक तटस्थ सर्वे कार्य किये जाने की बात रखी व मुआवजा तय किये जाने हेतु खुले मंच पर गणना पत्रक की विवेचना किये जाने की मांग रखी व गणना पत्रक में एनसीएल द्वारा की जा रही विसंगतियों पर ध्यान आकृष्ट कराया, साथ ही लार एक्ट के अंतर्गत ही भूमि एवं भवन दोनों के कुल मूल्यांकन पर 12त्न प्रतिवर्ष की राशि संगणित किये जाने की बात कही गयी, जिस पर एनसीएल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि गणना पत्रक का प्रारूप तैयार करने उपरांत मंच से विस्तृत चर्चा करके ही गणना पत्रक को अंतिम रूप दिया जायेगा। मंच ने इस बिंदु के समाधान के पश्चात ही नापी कार्य प्रारंभ किये जाने का निवेदन किया। मंच द्वारा अखबार के माध्यम से छपी खबर जिसमे उल्लेख था कि एनसीएल प्रबंधन द्वारा प्रभावित परिवारों का सर्वे करा लिया गया है, इस पर सीएमडी महोदय द्वारा इस खबर का खंडन करते हुए बताया कि सर्वे अभी नहीं किया गया है। सीएमडी बी साईराम द्वारा प्लाट के बदले देय राशि कि गणना करने, तीव्र ब्लास्टिंग एवं अन्य 24 सूत्रीय मांगो पर कार्यवाही हेतु निदेशक कार्मिक, महाप्रबंधक भूमि व राजस्व एवं महाप्रबंधक सिविल को अधिकृत करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।
उक्त बैठक में सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष सतीश उप्पल, अभ्युदय सिंह, विनोद सिंह, भूपेंद्र गर्ग, अजीत कुमार झा, अमित अग्रवाल, अजय जैसवाल, गोपाल जी श्रीवास्तव, पृथ्वीराज गर्ग, निखिल सिन्हा, सुरेश गिरी, मुन्ना अग्रहरी, मनीष अग्रवाल, कुंदन सिंह, सौरभ पाण्डेय, जी.एल.प्रसाद, शिवेंद्र चन्द्र वर्मा, सुमंत सिंह, मार्कंडेय राय, विनय राय, शिवशंकर शर्मा, सोमनाथ, नागेन्द्र सिंह, राजू सिंह, संजीव कुमार सिंह, नारायण दास साहू, आशीष टंडन, अनिल केशरी, रमेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार सिंह, रामजी शुक्ला मो.जावेद, संदीप बंसल ओमप्रकाश सिंह, खगेन्द्र सिंह, नवल सिंह, के साथ साथ विभिन्न वार्डो, वर्गों व समूह के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *