सिंगरौली~: बुधवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, स्वतंत्र निदेशक, एनसीएल श्रीमती सुबीना बंसल, सीएमओएआई प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान सनातन संस्था सद्गुरु श्री नीलेश सिंगबाळजी द्वारा तनाव मुक्त एवम् खुशहाल जीवन जीने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी से तनाव न लेने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होनें तनाव उत्पन्न होने के कारणों तथा उनका शरीर एवं मन पर प्रभाव व तनाव से बचाव हेतु उपायों के बारे में भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
इस अवसर पर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों के महाप्रबंधक, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवम् उनके परिवारजन उपस्थित रहे।