सिंगरौली~: मोरवा थाना क्षेत्र के कांटा मोड़ पर गुरूवार शाम कोयले का परिवहन कर रहे चड्ढा कंपनी के हाईवा ने सड़क पर चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा ने सौ मीटर तक कार को घसीटा जिससे कार में सवार लोगों को काफी चोट आयी है। सूचना पर पहुंची मोरवा पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में लेकर घायलों को मोरवा स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोयले का परिवहन कर रही चड्ढा कंपनी की हाईवा क्रमांक एमएच 34 बीजेड 1301 तेज रफ्तार से जा रही थी जिसकी जद में सामने सड़क पर चल रही एक कार क्रमांक एमपी 66 जेड डी 0890 आ गयी और हाईवा ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को हुयी तो आनन फानन में इसकी सूचना मोरवा थाने में दी गयी। मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली हाईवा व कार को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल ठीक बतायी जा रही है। मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक की तलाश शुरूकर दी है।
Posted inMadhya Pradesh