सिंगरौली~: उर्जाधानी सिंगरौली औद्योगिक इकाइयों के लिए जाना जाता है खनिज संपदा से परिपूर्ण सिंगरौली की धरती को विगत कई दशकों से उर्जाधानी का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन कर रहा है अवैध कोयला कबाड़ डीजल माफिया की चर्चित कहानियों से जिलेवासी भली भांति परिचित हैं सिंगरौली जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन भी इन कहानियों से परे नही है।वही बात करें नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं में सीकेडी माफिया की जड़े फैली हुई है सिंगरौली जिला बनने के बाद भी सीकेडी माफिया पर शिकंजा कसने में प्रशासन अबतक सफल नही हो पाया है।आपकों बतातें चलें कि विगत वर्ष पूर्व में सीकेडी माफिया की जड़े भले ही मध्यप्रदेश प्रशासन के लोग नही हिला सकें वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इसका उदाहरण पेश किया था जिसमे की डीजल माफिया पर कुछ हद तक उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लगाम लगाने में सफलता हासिल की थी । सिंगरौली में कई वर्षों से डीजल कटिंग का अनैतिक काम जोरों पर चल रहा ।सितंबर 2022 में डीजल माफिया पर यूपी एसटीएफ ने शिकंजा कसा था। सिंगरौली जिले में मौजूद नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दुद्धीचुआ परियोजना के पास यूपी एसटीएफ ने छापा मारकर मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 8 लाख कैश भी बरामद किया गया है। साथ ही टैंकर समेत दो कारों को भी सीज किया था।पूर्व की कहानी की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाने में आरोपियों से घंटों पूछताछ के बाद एसटीएफ वाराणसी के निरीक्षक पुनीत परिहार ने खुलासा किया था कि इंडिएन आयल मुगलसराय से एक टैंकर से 29 हजार लीटर डीजल लेकर दुद्धिचुआ परियोजना खदान को निकला था। टैंकर दुद्धिचुआ खदान न जाकर मध्यप्रदेश के निगाही स्थित भैरों सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर चला गया। जहां 17 हजार लीटर डीजल बेच दिया गया। डीजल बेचकर वापस टैंकर जैसे ही दुद्धिचुआ गेट पर पहुंचा एसटीएफ ने घेराबंदी कर लोगों को दबोच लिया था जिसके बाद में डिजल माफिया समेत इनसे मिलीभगत करने वाले एनसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत देखने को मिली थी एवं डीजल के अवैध कारोबार में कुछ हद तक रोक लगी थी परंतु समय बीतने के बाद आज फिर डीजल माफिया अपनी जड़ें फैला रहा है जिस पर स्थानीय प्रशासन के नुमाइंदे अंजान बना बैठा है वैसे भी सीकेडी माफिया के मामले में कार्रवाई को लेकर सिंगरौली प्रशासन की रिपोर्ट कुछ अच्छी नही है वहीं सिंगरौली जिले से सटे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अधिकांश कार्रवाई देखने को मिली है।बहरहाल सात डीजल कारोबारियों में से एक पर कार्रवाई उत्तर प्रदेश प्रशासन ने ही जहमत दिखाई आगे मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रशासन सीकेडी ।माफिया पर क्या कार्रवाई करता है यह आने वाला समय बताएगा।
Posted inMadhya Pradesh