सरई~: सिंगरौली जिले सरई के राधा कृष्ण मंदिर बनियान तालाब में श्री राम कथा भागवत व श्री हनुमान मारूति यज्ञ चल रही है। श्री राम कथा के आठवें दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका ममता पाठक जी ने आगें की प्रसंग मे सूर्पनखा की नाक कटने खर-दूषण संग्राम सीताहरण जटायु उद्धार शबरी मां को नवधा भक्ति उपदेश राम सुग्रीव मित्रता बालि वध के हनुमानजी का लका दहन, सीता माता की खोज एवं आगे की कथा सुनाया,साथ ही श्री राम सीताराम का भजन कीर्तन करते हुए आरती के साथ प्रसंग समाप्त किया गया। कथा को लेकर सरई के साथ आसपास में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही कथा वाचिका ममता पाठक ने कई अन्य विषयों प्रवचन करते हुए विविध प्रसंगों को सुनाया, कथा सुनने काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। आज शनिवार को रामकथा का अंतिम दिन हैं तो वही कल रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया है।
Posted inMadhya Pradesh
सरई मे चल रहे रामकथा में आठवें दिन उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़
