मैहर रेलवे स्टेशन पर इन 15 ट्रेनों का नवरात्रि भर रहेगा स्टॉपेज

मैहर रेलवे स्टेशन पर इन 15 ट्रेनों का नवरात्रि भर रहेगा स्टॉपेज

Railway News : चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिससे मैहर के मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में भी चैत्र नवरात्रि की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर मां के गर्भगृह तक करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया की रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जहां प्रशंसकों की सुविधा के लिए मैहर स्टेशन पर 15 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव 5 मिनट के लिए किया जाएगा। ये 15 जोड़ी ट्रेनें 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मैहर रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेंगी और फिर आगे बढ़ेंगी।

इन ट्रेनों का मैहर रेलवे स्टेशन पर है स्टॉपेज

  1. 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  2. 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  3. 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  4. 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
  5. 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस
  6. 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
  7. 18201/18202 दुर्ग-नबातनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  8. 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
  9. 17610/17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
  10. 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  11. 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  12. 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  13. 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
  14. 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  15. 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

52 शक्तिपीठों में से एक है माँ शारदा देवी का मंदिर

माँ शारदा देवी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्थित है। यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। जो विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि आदिगुरु शंकराचार्य ने मां शारदा की पहली पूजा की थी। ऐसा पुराणों में भी कहा गया है। यहां आने वाले भक्त मां शारदा देवी के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचते हैं। लेकिन वहां रोपवे की सुविधा भी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *