सिंगरौली~: जियावन थाना क्षेत्र के चरकी गांव में तेज बाईक सवार चालक ने दो महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनो महिलाएं पैदल जा रही थी। घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएससी देवसर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ग्राम चरकी निवासी बब्बी सिंह गोंड़ उम्र 65 वर्ष एवं मनगिरिया उम्र 60 वर्ष आज शाम घर के समीप कही पैदल जा रही थी कि एक बाईक सवाल चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिलाओं की हालत गंभीर हैं।
Posted inMadhya Pradesh