गौ तस्करों ने पुलिस पर की जानलेवा फायरिंग दो तस्कर भागने में हुए सफल
उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के थाना एचोरा कंबोह क्षेत्र के ग्राम पंशुखा की पुलिया के पास पुलिस को गौ तस्कर होने की सूचना मिली थी । इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिया के पास गौ तस्करों को रोकने का प्रयास किया गौ तस्करों ने पुलिस की टीम को देखकर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग करते हुए गौ तस्कर भागने की कोशिश करने लगे पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक गौर तस्कर को गोली लगने से घायल हो गया जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दो गौ तस्कर भागने में सफल हो गए हैं पुलिस ने मौके से एक जिंदा गौवंश ,वध करने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई पुलिस फरार दोनों गौ तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।