सिंगरौली~: बरगवां थाना अंतर्गत विवाहिता के साथ उसके देवर ने जबरन बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर बरगवां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बरगवां थाने में फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.06.24 के सुबह 08.00 बजे मेरे पति अपने मिस्त्री के काम मे सिंगरौली चले गये थे। घर पर मै व दोनो बच्चे थे। रात करीबन 11.00 बजे मेरे पितिया ससुर रामआधार पाल का लडका, मेरा देवर राकेश कुमार पाल मेरे घर का दरवाजा खटखटाया और भाभी भाभी कहकर पुकारा तो मैने पूछा कौन हो तो बोला कि मै राकेश हूं। तब मैने दरवाजा खोल दिया तो राकेश ने बोला कि मुझे पीने के लिये पानी दे दो तब मैने घर के अन्दर चली गई और फ्रिज से पानी की बोतल निकाल रही थी तभी राकेश पीछे से पहुच गया और जबरन पकड़कर बेड पर लिटा कर कपडा खोलने लगा तब मै चिल्लाने लगी तो बोला कि हल्ला मत करो नही तो जान से मार दूंगा फिर राकेश मेरे साथ जबरन गलत काम किया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 550/2024 धारा 450,376, 376 (2) (एन), 376(2) (च), 506 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना आज दिनांक 24.06.2024 को आरोपी राकेश कुमार पाल पिता रामआधार पाल उम्र 19 वर्ष निवासी बडोखर थाना बरगवां को गिरफ्तार कर जे0आर0 पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी0 रामजी त्रिपाठी, सउनि. कृष्णेन्द्र सिंह, प्र.आर. रामनिवास यादव, प्रदीप द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh
बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर बरगवां पुलिस ने भेजा जेल
