जन मन योजना के अंतर्गत पीएम आवासों का निर्माण जल्द सुरू करायें:-कलेक्टर

जन मन योजना के अंतर्गत पीएम आवासों का निर्माण जल्द सुरू करायें:-कलेक्टर

एक्सीलेंस कॉलेज के लिए जल्दी ही चलाई जाएगी बस:-श्री शुक्ला

सिंगरौली~:   प्रधान मंत्री जन मन योजना के तहत बैगा समुदाय के लोगो को स्वीकृत पीएम आवास यका निर्माण कार्य षीघ्र प्रारंभ कराये। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जायेगी जो की तीन किस्तों 50 हजार 75 हजार 75 हजार में उपलब्ध करवाई जायेगी । तथा यह सुनिष्चित करे कि जिन परिवारो को आवास स्वीकृत किया गया उनका निर्माण कार्य षीघ्र प्रारंभ कराये। साथ ही एक्सीलेष कालेज के विद्यार्थियो के लिए जल्द सेवा सुरू की जायेगी इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ले उक्त आषय के निर्देष कलेक्टर श्री चन्द्रषेखर शुक्ला के द्वारा टीएल बैठक में उपस्थि अधिकारियो को दिया गया।
उन्होंने पीएम जन मन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि उक्त योजना के तहत चिन्हित बैगा परिवारो को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना है ऐसे परिवारो को आवास स्वीकृत कर जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराये साथ ही यह सुनिष्चित करे कि आवासो का निर्माण काये दो माह में पूर्ण कर लिया जाये। आवाससो का का निर्माण कार्य सम्बंधित पंचायत एवं स्वाम सहायता समूह के समन्वय से पूर्ण किया जाएगा । आवश्यकता पड़ने पर कॉलोनी का भी निर्माण किया जाएगा । उन्होनें निर्देष दिये कि तीनों जनपदों को वन विभाग से समन्वय बनाते हुऐ वन भूमि से संबंधित समस्यो का निवारण करे ।कलेक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि योजना के पात्र हितग्राहियो का प्रषिक्षण षीघ्र प्रारंभ किया जाये। ताकि उनक कौषल उन्नयन किया जा सके। और उन्हे उचित रोजगार भी मिल सके । इस कार्य के लिए जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग सेंटर तथा आईटीआई अपना समन्वय बना कर ट्रैनिंग कार्यक्रम आयोजित करवाए ।
कलेक्टर ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज में विद्या वन का निर्माण करवाया जायेगा साथ ही दूरदराज में आने वाले छात्रों के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी । कलेक्टर ने दिशा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त हुए शिकायतों की समीक्षा की इसके उपरांत उन्होंने निर्देष दिये कि सभी तहसीलों में एसडीएम , तहसीलदार यह सुनिश्चित करले की बेगाओ की जमीनों पर कोई गेरकानुनी ढंग से कब्ज़ तो नही हुआ है अगर ऐसे प्रकरण प्राप्त होते है तो षीघ्र कार्यवाही कर उनकी जमीनो को उन्हे वापस कराये। कलेक्टर ने निर्देष दिये कि विद्यालयो में ें में शिक्षक अपने नियुक्ति स्थान पर ही षिक्षण कार्य कराये इससे संबंधित जांच जिला स्थर एवं खंड स्थर पर जांच टीम द्वारा हर संप्ताह की जायेगी। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि खाद्य वितरण केंद्र में राषन वितरण नियमित रूप से हो तथा दुकान खुलने की जानकारी आमजनों को उपलब्ध करवाई जाए। आंगनवाडियों तथा हॉस्टलों में समय पर नाश्ता एवं मध्यान भोजन की नियमिता को बनाए रखे । वर्षाकाल में होने वाली बीमारियों की तैयारी सुनिश्चित करले , हॉस्पिटलों में दावा का भण्डारण सुनिष्चित कराये , नलियों की साफई पहले से करवा ली जाए।
बैटक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिह नागेष, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के षर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की,लोक सेवा प्रबंधक रमेष पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *