नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक १८ का मामला
सिंगरौली~: नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक १८ के पार्षद अखिलेश सिंह ने वार्ड में नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुये बिना एस्टीमेट का पालन किये नाली निर्माण पर अपना विरोध जताते हुये निगमायुक्त को एक पत्र सौंपा है। वार्ड पार्षद ने कहा है कि कई शिकायतों के बावजूद वार्ड में समुचित सफाई नहीं करायी जा रही है और ना ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही मृत जानवरों को उठाकर यहां-वहां फेंक दिया जा रहा है जिससे बदबू फैल रही है। पार्षद ने उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराये जाने की निगमायुक्त से मांग की है।
वार्ड पार्षद अखिलेश सिंह ने कहा कि वार्ड की विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य अत्यधिक कम दर पर इंपैक्ट इंडिया फार्म को प्राप्त हुआ था जिससे मैं पत्र के माध्यम से माननीय कार्यपालन यांत्रि को अवगत कराया था की संविदा कार से संवाद स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय सीमा पर करने की हिदायत देने के बाद ही कार्य आदेश जारी करियेगा जिससे हमें हमारे वार्ड वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो लेकिन जो आशंका थी वह समस्या सामने खड़ी हो गई है इंपैक्ट इंडिया फॉर्म के द्वारा कार्य गुणवत्ता बिहीन किया जा रहा है एस्टीमेट का पालन नहीं किया जा रहा है नाली निर्माण कार्य करने के लिए समय निर्धारित था साइड में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है साइड क्लियर है संविदा कार साइड क्लियर ना होने का बहाना करते हुए काम को पूर्ण नहीं कर रहा है जहां-जहां नाली निर्माण किया है सभी जगह अधूरे पड़े हैं आए दिन शिकवा शिकायत आमजन करते रहते हैं संविदा कार से बात करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलता है सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें होती हैं एसडीओ इंजीनियर हमारे ऊपर दबाव बनाते हैं की शिकायत कटवाइए और मैं पब्लिक पर दबाव बनाकर के शिकायत कटवाता हूं इस तरह से हमारी छवि भी धूमिल हो रही है जिससे मैं काफी परेशान हूं। पार्षद अखिलेश सिंह ने निगमायुक्त से अनुरोध किया है कि संविदाकार का कार्य निरस्त कर बचे हुए कार्य की निविदा बुलाकर कार्य पूर्ण करने का कष्ट करें।