सासन पावर लिमिटेड द्वारा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत शा0पूर्व0मा0 विद्यालय अमलोरी बस्ती मे शैक्षणिक सामाग्री का किया गया वितरण

सासन पावर लिमिटेड द्वारा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत शा0पूर्व0मा0 विद्यालय अमलोरी बस्ती मे शैक्षणिक सामाग्री का किया गया वितरण

सिंगरौली~:   सासन पावर लिमिटेड केे सी0ई0ओ0 श्री सचिन मोहापा़त्रा के कुशल मार्गदर्शन मे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सी0एस0आर0 गतिविधियों के अन्तर्गत सासन कोल माइंस क्षेत्र मे षिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सामाग्री वितरण का विधिवत शुभारम्भ शा0पूर्व0मा0 विद्यालय अमलोरी बस्ती में सुश्री कविता तिपाठी सहायक संचालक (शिक्षा), परियोजना के वरि0 अधिकारी हेड सिक्योरिटी श्री रवि मिश्रा, हेड एच0आर0 श्री आलोंक चतुर्वेदी, श्री अनिल कुमार, योजना अधिकारी श्री अषोक शुक्ला, वार्ड पार्षद श्री रामगोपाल पाल, के कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री फूलचन्द वैस एवम् विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया । तत्पश्चात श्री अषोक षुक्ला जी ने षिक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे नवाचार तथा कार्पेारेट सहभागिता के अहम रोल को रेखांकित किया। सुश्री कविता तिपाठी ने अपने उद्बोंधन मे बच्चो को कठिन परिश्रम और उच्च षिक्षा हेतु प्रेरित किया और कहा “माना कि अंधेरा बहुत घना है लेकिन दिया जलाना कहॉ मना है”। । षिक्षा संवर्धन कार्यक्रम के तहत् परियोजना के पावर प्लांट तथा कोल मांइस क्षेत्र के 8-10 षासकीय विद्यालयों की मॉंग अनुसार अभावग्रस्त जरूरतमंद बच्चों को सासन पावर लिमिटेड द्वारा गणवेष, बैग एवं पठन -पाठन की सामग्री का वितरण करने की योजना है। इसी कडी मे कोल मांइस क्षेत्र के षासकीय विद्यालय अमलोरी बस्ती मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे कुल 107 बच्चो को गणवेष, बैग एवं पठन -पाठन की सामग्री का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक शाला नौगढ, सेटेलाईट स्कूल बैगा बस्ती कृष्णविहार, प्राथमिक शाला भकुआर, मे कुलं 250-300 जरूरतमंद बच्चों को इस कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित किया जायेगा।
विदित् हो कि सासन पावर लिमिटेड के सी0एस0आर0 कार्यक्रम के तहत शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा कक्षा 12वी तक मान्यता प्राप्त अत्याधुनिक सुविधायुक्त दो विद्यालय जिसमें 3000 से अधिक बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं, 3 बालवाड़ी केन्द्र जिसमें लगभग 150 बच्चे लाभान्वित होते हैं इसके अतिरिक्त शिक्षा संवर्धन के तहत परियोजना के आस-पास के ग्रामों की षासकीय आगनवाड़ी (संख्या 24) को सुसज्जित करने हेतु खेल-कूद सामग्री, बेबी किट, बैठने हेतु कुर्सी-टेबल, पर्दे, पेंटिंग आदि का सहयोग विद्यादान, कैरियर काउन्सलिंग, पौधा-रोपण, इलेक्ट्रिफिकेशन, विद्यालय के बच्चों का नियमित औद्योगिक भ्रमण इत्यादि जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय परिवार से अरूण कुमार दुबे, हेमलता विश्वकर्मा, कल्पना चतुर्वेदी, संकठा प्रसाद शांती टींडो, उत्तम मोहरे, श्रेया मिश्रा, प्रणवेष चतुर्वेदी, सासन पावर के सी0एस0आर0 विभाग से श्री फुजैल अहमद, हृदयलाल शाहू अमित दुबे, विजय दुबे तथा ग्राम के प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र शाह रामसुभग शाह एवं आस पास के अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *