सिंगरौली ~: सिंगरौली जिले के एनसीएल जयन्त परियोजना गोल मार्केट में नशा मुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।नशा मुक्ति अभियान जयन्त पुलिस व व्यापार मंडल जयन्त के तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के इस अवसर में जयन्त पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ एवं कोंग्रेस नेता पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 15 रविन्द्र द्विवेदी , देवंती गुप्ता ,मोहम्मद समसुद्दीन , सोनू चतुर्वेदी , अविनाश, महेंद्र ,अशोक सिंह इरसाद आलम ,मुख्तार हुसैन , गौरव सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
कॉंग्रेस नेता रविन्द्र द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महज एक कार्यक्रम न होकर आज की जरूरत है आज तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार ने चिंता बढ़ा दी है इसके प्रभाव को कम करने के साथ साथ इसकी विक्री व इसके कार्य को करने वाले घातक होते जा रहे हैं। युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है युवा पीढ़ी बुरी संगत में पड़ कर अपने जीवन को तबाह कर रहें हैं ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन चलते रहना चाहिए। जयन्त चौकी प्रभारी ने नशे के दुष्प्रभाव को लेकर उद्बोधन में कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरीक मानशिक आर्थिक सामाजिक हानि उठानी पड़ती है नशे में व्यक्ति अपराध की दिशा कब बढ़ जाता है उन्हें इसका अहसास नहीं होता। ऐसे में व्यक्ति का पतन होने लगता है। परिजनों से अपील के दौरान कहा कि घर में बच्चों की गतिविधियों सहित उनके संगत पर नजर बनाए रखें , कसंगतियो से दूरी बनाए । अपने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं , इलाके में होने वाली अनैतिक कार्यों व गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।