सिंगरौली ~: उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित आदेश के अनुसार शासकीय महाविद्यालय रजमीलान मे बालिकाओं के सामान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मे प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने महाविद्यालय के बालिकाओं के सम्मान और आज के समय मे उनके योगदान को बताया. उन्होंने वर्त्तमान मे चल रशे पेरिस ओलिंपिक मे भारत की बेटियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पे प्रकाश डाला और बताया की भारत के पदक मे बेटियों का बोहोत योगदान रहा है।महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ राम प्रकाश ज्यावाल ने बेटियों के योदान आज के सामाजिक उथान पे प्रकाश डाला। डॉ निशा मिश्रा ने नारी शक्ति के बारे मे बताया की आज नारी जो चाहे वो हासिल कर सकती है. बस जरुरत है आत्म विश्वास की। महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh
बालिका सम्मान समारोह मनाया गया
![बालिका सम्मान समारोह मनाया गया](https://udnews.net/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240811-WA0601.jpg)