सिंगरौली में स्वच्छता समग्र अंर्तगत एक्सपोजर विजिट एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

सिंगरौली में स्वच्छता समग्र अंर्तगत एक्सपोजर विजिट एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

29 नगरीय निकायों के प्रतिभागियों ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में किया शिरकत
सिंगरौली ~:   संचालनालय नगरीय विकास एवं आवास के निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली को रीवा संभाग में मॉडल सिटी के रूप में चयनित करते हुए स्वच्छता समग्र अंर्तगत एक्सपोजर विजिट एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रीवा संभाग के 29 नगरीय निकायों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
प्रथम दिवस कार्यशाला से इसकी शुरुआत हुई जिसका आयोजन होटल नीलम पैलेस के सभागार में हुआ जहां संभागीय पीआईयू धीरेंद्र दुबे और सज्जन सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण,कचरा मुक्त शहर के साथ वाटर प्लस के निर्देश और युक्तियों को समझाया, ठोस कचरा प्रबंधन हेतु एक्सपर्ट अजय प्रताप सिंह , नवाचारों को शहर में लेकर स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार अमित कुमार सिंह,आईईसी एवं व्यवहार परिवर्तन के बेस्ट प्रैक्टिस आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिवस के दूसरे सत्र में निकाय के सभी प्रतिनिधि शहर के मुडवानी ईको पार्क में बोटिंग एवं जयंत स्तिथ रोज गार्डन में ट्रेन ट्रैकिंग और म्यूजिकल फाउंटेन का भ्रमण किया ।द्वितीय दिवस की शुरुआत वार्ड स्तर पर स्रोत पृथक्करण,कचरा संग्रहण,परिवहन के साथ नवजीवन विहार रहवासी समिति के सदस्यों के माध्यम से कचरा प्रबंधन में सहयोग और सामुदायिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रयासों को देखने के बाद जुड़वा तालाब परिसर में वृक्षारोपण फिर आईएसडब्ल्यूएम प्लांट गनियारी में कचरा प्रसंस्करण के उपायों और प्रबंधन को बारीकी से देखा और क्षमतावर्धन किया गया। द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने अनुभव सांझा किया और प्रमाण पत्र वितरण के साथ भ्रमण कार्यक्रम के समापन की घोषणा निगमायुक्त डी के शर्मा द्वारा किया गया।
नगर परिषद,नगर पालिका एवं नगर पालिक निगम से सम्मिलित हुए सीएमओ और अभियंताओं ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अपने अनुभव सांझा करते हुए सिटाडेल द्वारा किए जा रहे कचरा प्रबंधन की सराहना की वही सिंगरौली में किए जा रहे नवाचारों के बारे में अपने विचार रखे।
उक्त आयोजन में सिंगरौली नगर पालिक निगम महापौर रानी अग्रवाल ने शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोपरि बताया और स्वच्छ भारत अभियान के प्रत्येक निर्देशों को जमीनी स्तर पर उतारने के साथ नवाचारों हेतु निर्देश देते हुए सभी निकाय के प्रतिनिधियों का शहर में स्वागत किया।
नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय द्वारा प्रतिभागियों को भागीदारी एवं क्षमतावर्धन हेतु सम्मान पत्र का वितरण किया और संचालनालय द्वारा सिंगरौली नगर निगम को चयनित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।आयुक्त डी के शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते कहा कि निकायों के आपस में भ्रमण कार्यक्रमों से संबंध विकसित करते हुए एक दूसरे के कार्यों से सीखने के साथ स्वच्छता व्यवस्था हेतु प्रयत्नशील होना चाहिए।
उक्त आयोजन में नगर परिषद सेमरिया,नगर परिषद रामपुर नैकिन,नगर परिषद जैतवारा,नगर परिषद रामपुर बघेलान,नगर परिषद चुरहट,नगर पालिका सीधी,नगर परिषद त्योथर,नगर परिषद कोठी,नगर परिषद उचेहरा,नगर परिषद बिरसिंहपुर,नगर परिषद चाकघाट,नगर परिषद सिरमौर,नगर परिषद नईगढ़ी,नगर परिषद नागौद,नगर परिषद बैकुंठपुर,नगर पालिक निगम रीवा,नगर परिषद गुढ़,नगर परिषद अमरपाटन,नगर परिषद कोटर,नगर परिषद मझौली,नगर परिषद न्यू रामनगर,नगर परिषद हनुमना,नगर परिषद मैहर,नगर परिषद मनगवा,नगर परिषद चित्रकूट,नगर पालिक निगम सतना,नगर परिषद डभौरा,नगर परिषद हनुमानगढ़ के सीएमओ, अभियंता,स्वच्छता निरीक्षक और एमआईएस ऑपरेटर सम्मिलित हुए।
आयोजन को सफल बनाने में आयुक्त डी के शर्मा के मार्गदर्शन में उपायुक्त आर पी बैस,कार्यपालन यंत्री एवं नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी राजीव सिंह पवन बरोदे अर्चना कैलाश शाह,सफाई दरोगा, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह सहित पूरी टीम,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,आईईसी टीम,आईसीयूसी टीम,सौरभ सिंह केपीएमजी, एमआईएस टीम की सक्रियता रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *