सिंगरौली ~: जिले के अंतर्गत सभी औद्योगिक कंम्पनियो के साथ साथ एनसीएल एनटीपीसी भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान निर्धारित की गई विभिन्न गतिविधियों को अपने परिसर के साथ साथ चिन्हित की गई पंचायतो, विद्यालयों में किया जाना सुनिश्चित करेगे। एवं एक वृक्ष कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी मॉ के नाम लगाये। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजन के सफल क्रियान्वन हेतु आयोजित औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारियो प्रतिनिधियों के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान इस आशय के निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के 10 वी वर्षगाठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान के तहत स्वाभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस मनाये जाने का भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। इस दौरान आप सभी अपनी अपनी कार्य योजना तैयार कर सर्वजनिक स्थलो की साफ सफाई कचरा परिवहन फैली हुई प्लास्टिको का एकात्रिकरण कर परिवहन कराये। साथ ही अपने क्षेत्रांतर्गत की विद्यालयो में स्वच्छता से संबंधित निबंध प्रतियोगिताएं, सास्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद सहित सफाई मित्रो का स्वस्थ्य चेकअप मौलिक एवं कानूनी अधिकारो की जानकारी के साथ साथ नदी तट तथा अपने क्षेत्रांतर्गत के धर्मिक महत्व के सभी ग्रामो में विशेष साफ सफाई की गतिविधिया तालाबो बावड़ियो का सौदर्यीकरण हाट बाजारो की सफाई कराया जाना सुनिश्चित करेगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ग्रामो में या अन्य स्थलो में पूर्व से फेके हुये प्लास्टिक अपष्टि का संग्रहण ग्राम पंचायत स्तर पर भण्डारण सुरंक्षित निपटान भी कराये जाये। उतकृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रो का सम्मान भी करे। साथ ही औद्योगिक कम्पनियो में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एक वृक्ष अपने मॉ के नाम लगाया जाना भी सुनिश्चित करे। इसके अलावे भी अपने कार्य योजना मे चिन्हित किये गये विंदुओ के तहत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द सिंह नागेश के द्वारा भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक से किये जाने वाले कार्यो को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा सहित औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारी प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh