सिंगरौली ~: मध्य प्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के मुख्यधारा जोड़ने उद्देश्य से कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय के प्रागंण में किया गया। रोजगार मेला मे 9 कम्पनिया सम्मिलित हुई सह कैरियर काउसलिंग के दौरान 334 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमें 35 महिला आवेदक लाभान्वित हुई। साथ ही 115 आवेदको की काउसलिंग की गई। उन्होंने अपने जिज्ञासु प्रश्नो का उत्तर विशेषज्ञो द्वारा प्राप्त किये।
चल रहे रोजगार मेले का कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कम्पनियो के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिये गये। मेले की सराहना करते हुये जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा को हर माह इसी तरह से रोजगार मेले का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु निर्देश दिये गये। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई से अशोक श्रीवास्तव, पालीटेक्निक कालेज से श्री भण्डारी, एनआरएलएम से सौरभ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से छविलाल अहिरवार, सेडमैप से अशोक त्रिपाठी, काउसलर सुदामा, श्रीमती खुशबु, संजीव सिंह, पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh