Lok Sabha Election 2024 : चुनाव में भाग न लेने पर तहसीलदार सस्पेंड

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव में भाग न लेने पर तहसीलदार सस्पेंड

Lok Sabha Election 2024 : शहडोल चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी तहसीलदार को बर्खास्त कर दिया गया है। यहां पद पर रहते हुए चुनाव कार्य में भाग न लेने पर चुनाव आयोग की सख्ती को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहडोल कमिश्नर बीएस जामोद ने  सिविल सेवा नियम-1966 के नियम 9 (1) (ए) के तहत जैतपुर प्रभारी तहसीलदार मुनेश्वर प्रसाद विराट को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। जिसके स्थगन अवधि में विराट का मुख्यालय कलेक्टोरेट जिला शहडोल निर्धारित किया गया है। वहीं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग की सख्ती

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी कड़ी कर दी है। चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की छुट्टी से लेकर जिले से बाहर जाने तक पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। जो अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर रह रहे हैं या अपने मुख्य निर्वाचन क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं, उनका भी स्थानांतरण किया जा रहा है।

Also Read : क्या पार्टी ने Shivraj Singh को साइड कर दिया? एक जगह प्रचार कर रहे हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *