MP News : मध्य प्रदेश की छ: लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले इन विधानसभा क्षेत्रों में सियासी बढ़ने लगी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी मध्य प्रदेश के चुनावी समर में उतरने वाले हैं। पहले प्रधानमंत्री 7 अप्रैल को जबलपुर में आमसभा करेंगे और उसके बाद 9 अप्रैल को बालाघाट आएंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार 17 अप्रैल की शाम को समाप्त हो जाएगा।
9 अप्रैल को PM की बालाघाट में दूसरी सभा
वहीं 8 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंडला और शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर में और दूसरी शहडोल में आमसभा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री की दूसरी सभा 9 अप्रैल को बालाघाट में होगी। छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा क्षेत्र भी इस सीट के करीब हैं। बालाघाट सीट से बीजेपी ने भारती पारधी को मैदान में उतारा, तो दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने सम्राट सारस्वार को टिकट दिया है।
Also Read : क्या पार्टी ने Shivraj Singh को साइड कर दिया? एक जगह प्रचार कर रहे हैं