SINGRAULI NEWS : नगर पालिक निगम सिंगरौली के इलाके सहित निगम क्षेत्र में अव्यवस्था हावी है , हम ऐसा नहीं कह रहे हैं बल्कि क्षेत्र में जो तस्वीर निकाल कर सामने आ रही हैं वह इस हकीकत को बयां कर रही है सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम के कई जिम्मेदार आयुक्त आए और चले गए परंतु इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की वजह अब व्यवस्थाओं को इस हालत में छोड़ दिया जाता है एवं इसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ता है ।
नगर निगम एक नगर के प्रशासनिक और विकास कार्यों का प्रभावशाली संगठन होता है। यह शहरी क्षेत्रों के विकास, साफ-सुथरा रखरखाव, सड़कों की निर्माण और रखरखाव, जलसंचार, सार्वजनिक स्वास्थ्य, और अन्य सार्वजनिक सेवाओं की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होता है। यह नगर की आम जनता के साथ काम करके उनकी जीवनशैली और सुविधाओं को सुधारने का प्रयास करता है परंतु निगम की कार्यशैली इसके विपरीत है।
जाने पूरा मामला
सिंगरौली जिले के नगर पालिक निगम के नवानगर वार्ड क्रमांक 24 में स्थित कम्युनिटी हॉल की हालात काफी बिगड़े दिखाई पड़ रहे हैं । कई लाख रुपये की लागत से निर्मित कम्युनिटी हॉल के परिसर को पार्किंग के तौर पर प्रयोग हो रहा है ।
राजनैतिक संरक्षण होने के कारण किसी भी प्रशासन के नुमाइंदों में इतनी हिम्मत नहीं है कि कम्युनिटी हॉल के मैदान को खाली करा सकें । कोई भी प्रशासनिक आये मामले पर कार्रवाई करने की वजाय मामले पर चुप्पी साध लेटें हैं ।गौरतलब हो कि कम्युनिटी हॉल होते हुए भी जनता इसका लाभ नही ले पा रही है ।वहीं स्थानीय स्तर पर युवा कबड्डी जैसे खेल और कबड्डी प्रतियोगिता का भभ्य आयोजन करते रहे।
अतिक्रमण के कारण युवाओं से खेल मैदान का भी प्रयोग नही कर पा रहें हैं।वहीं इलाके में रहने वाले रहवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर एन सी एल निगाही परियोजना के द्वारा 5 किलोलीटर छमता का आरओ वितरण केंद्र की स्थापना कई लाख रुपये खर्च कर की गई थी बेरुखी के कारण नवानगर की जनता शुद्ध पेयजल से महरूम है । ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने आरओ वितरण केंद्र नवानगर का भृमण कर आरओ प्लांट के संचालन की स्थिति पर विफरी थी एवं कड़ी हिदायत दी थी कि जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो एवं प्लांट के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाय।उस वक़्त आरोप लगा कि आरओ प्लांट के संचालन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है।
नए आयुक्त से जगी जनता को उम्मीद
सिंगरौली नगर पालिक निगम के नवानगर इलाके में स्थित कम्युनिटी हॉल को लेकर अब जनता को वर्तमान नए आयुक्त से काफी कुछ उम्मीद दे चुकी है दर्शन नए आयुक्त के आने के बाद जिस तरह से नगर निगम अमला ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में जुट गया है उसे जानता यह मान रही है कि आगामी समय में आयुक्त के द्वारा जनहित तहसील कार्यों को व्यापक तौर पर किया । अब यह तो देखने वाली बात होगी कि आगामी आने वाले समय में नगर निगम आयुक्त के द्वारा अतिक्रमण मुक्त एवं जनता को स्वच्छ पेयजल मोहायक करने में कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं.