सिगरौली~: माडा तहसील अंतर्गत बंधौरा स्थित महान इनर्जेन लिमिटेड के पड़ोस के गांवों में ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने पहले चरण के तहत दस सोलर लाइटें लगाई हैं। अंधेरे में स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। ऐसे में सोलर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद गांव के लोगों को काफी फायदा हुआ है। रोशनी पर्याप्त हो इसके लिए हर पोल पर 24 वाट के ट्यूब लगाए गए हैं। इन लाइटों की खासियत यह है कि यदि किसी कारण से 72 घंटे अगर खराब मौसम के कारण सूर्य की रोशनी नहीं मिलती है, तब भी ये गांवों की गलियों को रोशन करेंगे। प्रथम चरण के अंतर्गत सुहीरा, रैला, कर्सुआलाल, नगवा, खैराही और बंधौरा गांवों में सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं चौक-चौराहे पर दस सोलर लाइट लगाई गई हैं। गांव की सड़कें और गलियां भी अब शहर की तरह जगमग हो रही हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा गांव-गांव में सोलर लाइट लगाए जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। रात के समय हो रही दिक्कतों से ग्रामीणों को निजात मिली है, वहीं सोलर लाइट लग जाने से इलाके में आवागमन बढ़ा है और लोगों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। अब स्थानीय निवासी रात के वक्त भी अपने रोजमर्रा की आर्थिक गतिविधियों को जारी रख सकते हैं, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। आनेवाले कुछ दिनों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आसपास के गांवों के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों जैसे सार्वजानिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर कई सोलर लाइट लगाने की योजना है। गांवों में सोलर लाइट लगने से बिजली की बचत होगी एवं कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी आएगी, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। खास बात यह है कि सोलर स्ट्रीट लाइट अपने आप चालू और बंद होती है। ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य गांवों में ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ाना, आधुनिक सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना और ऊर्जा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक करना है।अदाणी फाउंडेशन के द्वारा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता के ऐसे कई आयोजन कराए गए हैं, जिससे लोग पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने के लिए प्रेरित हो सकें। ऐसे शिविरों में जहां स्थानीय लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के सावधानीपूर्वक उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है वहीं, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के विषयों के बारे में उन्हें जागरूक किया जाता है।
Posted inMadhya Pradesh