MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के वन परिक्षेत्र लाड़कुई के किशनपुर गांव में एक शख्स के घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इसकी सूचना गांव में फैली तो लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने में देरी की।
MP News : अप्रिय घटना होने की जताई आशंका
आपको बता दें की रात करीब 11 बजे तेंदुआ घर में घुस आया और घर के अंदर बैठा है। जिस घर में तेंदुआ घुसा है उस घर में कोई नहीं था। अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, लेकिन इसे हटाने की कोशिशें चल रही हैं। सीहोर जिले के वन विभाग की टीम मौके पर गई, लेकिन तेंदुए को रेस्क्यू करना संभव नहीं हो सका है।
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दी हिदायत
वहीं अभी भी बचाव कार्य जारी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है। घर में तेंदुआ घुसने की खबर मिलते ही गांव के लोग उत्तेजित हो गए। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते। वन विभाग की टीम ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
Also Read : Hyundai की कई फीचर्स के साथ 450km की रेंज तैयार हो रही Creta EV