(सरई) सिंगरौली~: चैत्र रामनवमी के नवमी तिथि को सिंगरौली जिले सरई क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ धनौजा माता के दर्शन को श्रद्धालुओं भीड़ की देखते बनती थी। इसके साथ ही मंदिर प्ररिसर में समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी व अजय गुप्ता,श्याम गुप्ता,पप्पू गुप्ता व टीम 005 के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। ऐ अलग अलग लोगों के द्वारा अलग अलग प्रकार के प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पंहुचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। जिसमें क्षेत्रीय देवसर विधायक सहित सरई तहसीलदार एवं आसपास के क्षेत्र के माँ के भक्त माँ धनौजा के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पंहुचे, कन्या भोज कराकर भंडारा प्रारंभ किया गया। बता दें कि समाजसेवी व पार्षद वार्ड नं. 14 प्रेम सिंह भाटी के द्वारा पिछले 20 सालों से भंडारे का आयोजन कराया जाता है। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर दूर से लोग पंहुचे हुए थे। दोपहर से लेकर देर रात तक चला भंडारा हजारों की संख्या में महाप्रसाद पाने हेतु लोग पहुंचे।
Posted inMadhya Pradesh