थम गया प्रचार का शोर, अब शुक्रवार को मतदान का इंतजार

थम गया प्रचार का शोर, अब शुक्रवार को मतदान का इंतजार

जिले की सीमाएं समेत मदिरा दुकानें हुई सील

सीधी -सिंगरौली~: आरोप-प्रत्यारोप, एक-दूसरे पर आक्षेप और आगामी दिनों में विकास के लोक लुभावने वादों से भरा चुनाव प्रचार अभियान बुधवार शाम खत्म हो गया। आगमी 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिसमें सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सीट के लिए भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
चुनाव प्रचार के आखरी दिन शाम 5 बजे से पहले तक विभिन्‍न दलों के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने धुंआधार प्रचार अभियान को अंजाम दिया। अंतिम समय तक विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की आखिरी कोशिशों में जुटे रहे। चुनाव से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार पर लगे विराम के बाद अब राजनीतिक दल चुनावी प्रचार के लिए ना तो जुलूस ना ही आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे। लाउडस्पीकर का उपयोग भी वर्जित है। इन 48 घंटे के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन राजनीतिक दलों समेत उम्मीदवारों को करना होगा।

सीमाएं समेत मदिरा दुकानें हुई सील

चुनाव प्रचार थमते ही जिले की जयंत, खनहना, तेलगांव, गोवा, झरकटा सहित अन्य सीमाएं सील कर दी गई। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने जिले में संचालित सभी देसी एवं अंग्रेजी मदिरा दुकानों को भी सील कर दिया। चुनाव के बाद देर शाम यह खुल सकेंगी। हालांकि सीमाओं से आवश्यक सेवाएं और जिले के लोग पहचान पत्र के साथ कड़ी सुरक्षा मापदंडों को पूरा कर जिले में दाखिल हो सकेंगे

मतदान दलों को ले जाने के लिए 260 बसें तैयार, इस दौरान यात्रियों की होगी फजीहत

जिले में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार दोपहर मत पेटियों को लेकर चुनाव दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए जाएंगे। इसे लेकर जिले भर से बसों को खड़ा कर लिया गया है। कुल 260 बसें मतदान के लिए लगाई गई है। जिसमें 190 बसों की सेवाएं ली जा रही है, वहीं शेष बसें रिजर्व में खड़ी रहेगी। इस दौरान प्रत्येक रुट पर एक बस चला करेगी। जिससे यात्रियों की फजीहत होनी तह है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *