सिंगरौली~: जिले में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। माड़ा थाना क्षेत्र के मूढ़ी ग्राम में बाइक अनियंत्रित हो गयी जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग गिर गये। दुर्घटना में बाइक पर सवार माँ व बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक बैगा परिवार के बताये जा रहे हैं। माड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीर निवासी एक युवक बाइक पर अपनी भाभी एंव भतीजी को बैठाकर जा रहा था तभी रास्ते मे मुढ़ी ग्राम के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक गिर गई। हादसे मे माँ-बेटी की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची माड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया तथा घायल को एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया है तथा अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मौके पर टीआई शिवप्रताप सिंह, एसआई एन पी तिवारी, कास्टेबल अनीश सिंह, मुंशी आलोक सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Posted inMadhya Pradesh