सिंगरौली~: शासन द्वारा रेत निकालने के लिए अधिकृत शाहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के चार कर्मचारी अपनी आफिस की ओर बलियरी जा रहे थे उसी दौरान एक ट्रक अवैध रेत लोड कर आ रहा था जब कंपनी के कर्मियों ने उससे रॉयल्टी के बारें में पूछा तो दबंगों ने कंपनी के कर्मचारियों के ऊपर हमला कर दिया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्रिन्स कुमार कटारे पिता सुशील कुमार कटारे उम्र 22 वर्ष साकिन रेण्डर थाना रेण्डर जिला जालौन (उ.प्र.) ने कोतवाली पहुंचकर 21.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी बलियरी रोड थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) में काम करते है जो कंपनी रेत बेचने के लिये शासन द्वारा अधिकृत है उसमें वह विजलेंस टीम में काम करता है। 21.04.2024 को सुबह 04.00 बजे जब वह अपनी टीम के साथ जिसमें चार लोग मुकेश कुमार यादव, श्यामलाल यादव , राजन कुमार यादव अपनी बोलेरो से अपने ऑफिस बलियरी तरफ जा रहे थे तो देखे कि एक ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 66जी0641 सामने से आ रहा था जिसके ड्राइवर से पूछा कि क्या लोड है तो बताया कि बालू लोड है तब उन्होने बालू की रायल्टी दिखाने को कहा इतने में वाद विवाद हो गया तभी गाड़ी का ड्राइवर कमलेश शाह फोन करके वाहन स्वामी भरत लाल शाह को बुला लिया उसके साथ में रमेश शाह, पारितोश शाह और लवकुश शाह आ गये जो अपने हाथ में लाठी डण्डा लिये हुए थे। सभी लोग कंपनी के चार लोगों के साथ धक्का मुक्की किये और लाठी डण्डा से मारपीट करने लगे। तब पीड़ित ने सतीश तिवारी को फोन लगाया तो सतीश तिवारी और संदीप राजावत भी आये और आकर बीच बचाव किये है एवं घटना को देखे एवं सुने है। पीड़ित ने बताया कि भरत शाह और रमेश शाह जाते जाते बोले है कि आज तो बच गये हो अगली बार इधर दिखे तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। पीड़ित ने बताया कि पारितोश शाह और लवकुश शाह ने हमारी गाड़ी बोलेरो पर पथराव भी किया है और उनकी घड़ी, मोबाईल एवं कंपनी के द्वारा दिया गया विडियो रिकार्डर कैमरा भी ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने शाहकार ग्लोबल कंपनी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है तथा आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh