माजन मोड़ से निकली शोभायात्रा शहर भ्रमण करते हुये पहुंची वैढ़न हनुमान मंदिर, भण्डारे के साथ हुआ शोभायात्रा का समापन
सिंगरौली~: श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर आज मंगलवार को दोपहर माजनमोड़ शिवमंदिर के प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। सर्वप्रथम माजन मोड़ स्थित शिव मंदिर में एकत्रीकरण हुआ इसके पश्चात 2:30 बजे से शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंची जहां शोभायात्रा का समान हुआ। समापन के पश्चात श्रीराम भंडारे का कार्यक्रम किया गया जिसमें हर वर्ग ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। उक्त आयोजन बड़े हनुमान जी मंदिर समिति, विश्व हिन्दू पश्रिषद समेत सामाजिक, धार्मिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर विभिन्न झांकियों के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान भक्तो ने जय श्री राम के नारे लगाये। हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी निकाली गई इस शोभायात्रा के संबंध में हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक डा डी के मिश्रा ने बताया की कई दिनो से आयोजन की तैयारियां चल रही थी जिसका परिणाम हुआ किआज हजारो की संख्या में भक्तो ने शोभायात्रा में भाग लिया । शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर भक्तो का स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में शोभा यात्रा में उपस्थित हुए भक्तो का तिलक लगाकर पुष्प चढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के पश्चात आयोजित किये गये विशाल भण्डारे में हजारों भक्तो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर निगम माजन मोड से चली शोभायात्रा का जगह जगह स्टाल लगाकर भक्तों को तिलक लगाकर पुष्प बर्षा कर स्वागत वंदन किया । शोभायात्रा के दौरान नन्हे मुन्हे बच्चों व माताओं बहनों की उपस्थिति में बच्चों ने हनुमान जी श्री राम लक्ष्मण का रुप धारण कर रथों में सवार होकर शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डा. डी के मिश्रा शिवेन्द पाण्डेय, मिथिलेष मिश्रा, विवेक त्रिपाठी सहित निगम अध्यक्ष, पार्षद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
Posted inMadhya Pradesh