सब्जी, फल, चाट विक्रेताओं व आटो को नियत स्थानों पर किया गया शिफ्ट
SINGRAULI NEWS : नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा निगम के क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला मुख्यालय के वैढ़न बस स्टैण्ड सहित आस-पास के इलाकों में शनिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर निगम अमले द्वारा बस स्टैण्ड, पोस्ट आफिस रोड, काली मंदिर रोड, शारदा लॉज के सामने सड़कों पर किये गये अवैध अतिक्रण पर कार्यवाही करते हुये पूरे इलाके को अतिक्रमणमुक्त कर जप्ती की कार्यवाही की गयी।
शहर की सड़कों पर ठेले तथा फुटपाथ पर सब्जियों की दुकाने लगने से शहर की सड़के सिकुड़ गयी थी। यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी जिसे देखते हुये निगमायुक्त दया किशन शर्मा की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी के पास बेतरतीब सब्जी की दुकानों को पुराने चीर घर के सामने बने मार्केट में शिफ्ट किया गया तो बस स्टैण्ड सहित आस-पास की सड़कों पर लग रहे फल के ठेलों को चौपाटी में शिफ्ट किया गया। वहीं पोस्ट आफिस रोड पर लग रही सब्जी की दुकानों को पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा के आवास के पास बने पार्क में शिफ्ट किया गया।
बस स्टैण्ड सहित मुख्य मार्गों पर लगने वाले आटो की भीड़ से आम जनता को निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम व जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर व परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर आटो चालकों को समझाइस देकर उन्हें नियत स्थानों पर शिफ्ट किया गया जिससे आवागम की दिक्कत आम आदमी को ना हो।
बस स्टैण्ड, काली मंदिर रोड, पोस्टआफिस रोड में दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर जप्ती की कार्यवाही की गयी वहीं मुख्य मार्गों पर रखी गुमटियों को हटाकर सफाई करायी गयी।
नगर निगम द्वारा चलाये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान में आयुक्त दया किशन शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी आरपी बैस, प्रवीण गोस्वामी, रत्नाकर गजभिए, भूपेंद्र सिंह, डीके सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, पवन, स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, जोलन मैनेजर विवेक सिंह, असिस्टेंट जोनल मैनेजर रोहित चौरसिया, जोनल इंचार्ज अमरेश, रोहित सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू, बल्ले, रामप्रकाश सहित भारी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे।