SINGRAULI NEWS : शनिवार दोपहर वैढ़न कोतवाली के समीप मुख्य मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। जिससे ट्रांसफार्मर बुरी तरह से जल गया। जलते हुये ट्रांसफार्मर को जैसे ही लोगों ने देखा तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। विद्युत विभाग तथा स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर जल जाने से उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति काफी देर तक बाधित हो गयी।
गौरतलब है कि गर्मी बढ़ जाने के कारण विद्युत उपकरणों में तापमान ज्यादा हो जाने से एक चिंगारी भी आग में परिवर्तित हो जाती है जिससे विद्युत विभाग को भारी क्षति हो रही है।