सिंगरौली~: कचनी निवासी जीरामती पति संतोष नापित ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उसके भाई सूमेंद घसिया पिता अजमेर निवासी कचनी को ढूंढने की गुहार लगायी है।
जीरामती ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उसका भाई सूमेंद शादी के बाद अपने ससुराल ग्राम खोखवा थाना चितरंगी में रह रहा था। इस दौरान उसे लकवा मार दिया जिससे उसका एक अंग काम नहीं करता। किसी तरह सूमेंद अपना जीवन यापन करता था। जीरामती ने बताया कि जनवरी २०२४ में खिचड़ी पर उसका भाई घर आया था उसके बाद उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। ०३/०४/२४ को जब भाई के बारे में पूछने जीरामती उसके ससुराल गयी तो ससुराल वालों ने बताया कि सूमेंद कचनी गया है परन्तु उसका कहीं पता नहीं चला।
जीरामती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भाई का पता लगाने की गुहार लगायी है।
Posted inMadhya Pradesh