मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी में लिप्त नाबालिग धराया, 70 हजार की स्मैक हुयी बरामद
सिंगरौली। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में नाबालिग भी कूद गये हैं। ताजा मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है जहां सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर एक 15 वर्ष से नाबालिक को हीरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को उसके पास से 70 हज़ार कीमत की हीरोइन बरामद हुई है। वहीं इसकी तस्करी का मुख्य सरगना समेत एक अन्य आरोपी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह चंदेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कुछ लोग ग्राम बरहवा टोला के पास नशीले पदार्थ हीरोइन की तस्करी में लगे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए ग्राम बरहवा टोला भेजा। जहां पुलिस को आता देख सरगना समेत एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं उनके साथ रहा एक 15 वर्षीय नाबालिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को नाबालिक के पास 70000 कीमत की 7 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपियों में मुख्य सरगना योगेश साकेत समेत लक्की सकेत है।
पुलिस के मुताबिक योगेश साकेत बरगवां नगर परिषद में कार्यरत भी है। इसी के द्वारा दूसरे राज्य से हीरोइन की तस्करी कर क्षेत्र में बेचा जा रहा है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोनों फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पकड़े गए आरोपी समेत फरार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 337/24 एनडीपीएस की धारा 8, 21, 22 एवं 29 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।