सिंगरौली~: सिंगरौली जिले के एनसीएल परियोजना के जयंत इलाके में शराबियों का बोलबाला दिखाई पड़ रहा है । शाम होते ही जयंत बस पड़ाव व आसपास के इलाके में शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है शराबियों के द्वारा खुलेआम शराबखोरी का दौर चलता है वहीं जयंत बस पड़ाव के बगल में स्थित सेक्टर चार की कॉलोनी के रहवासियों की फजीहत होती है । शाम के समय कॉलोनी निवासी बस पड़ाव के समीप मौजूद यज्ञ शाला मंदिर परिसर में भक्तों को पहुंचे के पहले शराबियों की छीटाकसी से होकर गुजरना पड़ता है । मुसीबत यही तक सीमित नहीं है शराबियों के कारण राहगीरों महिलाओं बच्चों को भी परेशानी से दो चार होना पड़ता है। जयंत बस पढ़ ओ से मोरवा एवं सोनभद्र जाने वाले प्रमुख मार्ग का पद जयन्त होने के कारण एक तरफ जहां यात्रियों की संख्या लगातार बनी रहती है वहीं दूसरी तरफ शराबियों की जमावड़े से अवैध गतिविधियां में भी वृद्धि होने की संभावना स्थानीय लोगों के द्वारा जताई जा रही है जबकि सीसीएल के सुरक्षा विभाग सहित पुलिस चौकी जयंत महज कुछ भी किलोमीटर दूर स्थित है परंतु शराबियों के जहमत तो देखिए इन्हें किसी का भय नहीं है
Posted inMadhya Pradesh