सिंगरौली~: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला निर्देषानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेष के मार्गदर्षन में बैगा हितग्राहियो को सचिवो, रोजगार सहायको एवं विस्तार अधिकारियो द्वारा मोबलाईज कर षिविर के माध्यम से जन कल्याण योजनाओं का लाभ बैगा बसाहटो में दिलाया जा रहा है। इस शिविर में जाति प्रमाण पत्र, राषन कार्ड, आधार कार्ड, समंग्र आईडी, बैक खाता, आयुष्मान कार्ड आदि का लाभ हितग्राहियो को दिया जायेगां
कैम्पो में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा समंग्र पोर्टल सुधार कर ई केवाईसी की गई। बैगा समाज के स्कूली बच्चे जिनका आधार बनना या उनके आधार मे सुधार किया जाना है शिविर के माध्यम में उनके अधार कार्ड बनाये गये तथा जिन बच्चो के आधार में विसंगति थी उनका सुधार भी कराया गया। शिविर के दौरान हितग्राहियो को स्वास्थ्य सेवा उपलंब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड हेतु स्क्रीनिंग का आयुष्मान कार्ड उपलंब्ध कराये गये। शिविर के दौरान हितग्राहियो का बैको तथा कियोस्क के माध्यम से बैक खाते उपलंब्ध कराये गये ताकि सामाजिक सुरंक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। इस तारतम्य में ग्राम पंचायत करौटी में तथा बिरकुनिया में आयोजित षिविर में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा के द्वारा पहुचकर षिविर में प्राप्त आवेदन पत्रो का अवलोकन किया गया। तथा निर्देष दिये गये कि कोई भी पात्र बैगा परिवार के हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, उपायुक्त सहकारित पी.के मिश्रा, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग सहित षिविर में संलग्न कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh