श्रमिक समाज हमारे देश की रीढ़ की हड्डी होते है – गजेन्द्र सिंह नागेश
सिंगरौली~: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा 01 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर गरीब श्रमिक, बच्चे व परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,रामलीला मैदान के पास अंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के अध्यक्षता में एवं रेडक्रॉस चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन में यह शिविर संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि वास्तव में आज भारतीय समाज का एक बड़ा दिन है, आज श्रम दिवस है तथा श्रमिक दिवस का महत्व इस आशय से है कि करोड़ों की संख्या में इस देश में ऐसा श्रमिक समाज है जिन्होंने अपने बाहुबल एवं कौशल से इस देश को विश्व शक्ति बनाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है। श्रमिक हमारे ऐसे भाई होते है जो देश की सेवा शिखर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और ऐसा जब वो करते है तब अपने जीवन, परिवार एवं संबंधों को ताक पर रखकर सेवा और सृजन का काम करते है । श्रमिक दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जा रहा यह प्रयास जिसमें रेड क्रॉस के उपस्थित सभी पाधिकारियों एवं वॉलिंटियर्स ने इस शिविर में पधारकर एवं योगदान देकर इस विषय को साकार कर दिया, और श्रमिक समाज हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है तो हम भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को, साथ खड़े होने को तैयार है । रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा तमाम ऐसे विषय जो देश और समाज के सामने एक चुनौती का विषय होता है चाहे स्वास्थ्य का विषय हो, शिक्षा एवं दिव्यांगो की बात हो, श्रमिकों का विषय हो सभी क्षेत्रों में अपनी सहभागिता एवं पीड़ित समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य करता रहता है, जिसका उनके द्वारा बहुत ही प्रशंसा व्यक्त किया गया ।
इस निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बहुत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रमिकगण ने उपस्थित होकर लाभ उठाए जिसमें उनका निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन,एवं ब्लड ग्रुप का जांच किया गया एवं डॉक्टर के परामर्श उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित किया गया ।
इस शिविर में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी एवं मिश्रा पाली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बैढन के डायरेक्टर डॉ डीके मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम संदीप गुप्ता, अजय त्रिपाठी, निशा शाह द्वारा उपस्थित सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग कर श्रमिकों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर का जांच किया एवं डॉ डी के मिश्रा द्वारा सभी श्रमिकों को निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श के उपरांत सभी को दवाइयां वितरित करने का कार्य किया गया ।
ब्लड सेंटर की टीम हरिशंकर गुप्ता, सूरज प्रकाश सेन, सुनीता शाह एवं कृष्णा शाह के द्वारा उपस्थित श्रमिकों का ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन का जांच करने का कार्य किया गया ।
इस शिविर में आये हुए कुल 216 पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित किया गया ।
इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का स्टाल लगाया गया जिसमें कृत्रिम हाथ एवं पैर निर्माण कर दिव्यांगो को निःशुल्क प्रदान किया जाता है तथा श्रवण बाधित लोगों की जांच ऑडियोमेट्री मशीन से की गयी एवं फिजियोथेरेपी के माध्यम से अनेकों असाध्य बीमारी का इलाज के बारे में जानकारी प्रदान किया गया ।
शिविर में इनकी रही उपस्थिति
रेड क्रॉस सदस्य डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, अमित राज, सुखदेव सिंह भाई, नटवर दास अग्रवाल,विकास गोयंका, सतेंद्र पांडे ,जमुना सोनी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
रेड क्रॉस के सेवायुक्तों जय प्रकाश दुबे, अरविन्द विश्वकर्मा, एवं डीडीआरसी सेवायुक्त मुकुल किशोर एवं उनकी टीम, खुला आश्रय गृह कोऑर्डिनेटर शिरीन एवं उनकी टीम द्वारा अपने कर्तव्यों का पूरे मुस्तैदी के साथ पालन किया ।
इस शिविर की सफलता को देखते हुए सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और सहराना की, इसी तरह के शिविर आगे भी प्रति वर्ष आयोजित होता रहेगा ।