सिंगरौली~: नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा जहा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न अतिक्रमणो को हटाकर शहर को साफ एवं सुन्दर बनाने की कायावाद की जा रही है। वही आज निगमायुक्त को जानकारी मिली कि कलेक्ट्रेट के पास ड्रेनेज ग्रील में एक गाय फस गई है। तथा बाहर नही निकल पा रही है उन्होंने तत्काल स्वच्छता दल बल के साथ अपने स्वयं उक्त स्थल पर पहुचकर गाय को सकुशल बाहर निकलवाया गया। आयुक्त के इस कार्य के लिए शहरवासियो ने सराहना किया वही निगमायुक्त ने आम जनो से इस आशय की अपील किया कि अपने पशुओ आवारा न छोड़े इनसे होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने में निगम का सहयोग करे। इस दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षण संतोष तिवारी एवं स्वच्छता अमला उपस्थित रहा।
Posted inMadhya Pradesh
ड्रेनज ग्रील में फसी गौमाता को निकाले दल बल के साथ पहुचे नगर निगम आयुक्त
