खनिज एवं राजस्व तथा पुलिस की चितरंगी क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई, उमवि खटाई के प्रांगण में डंप था अवैध रेत
सिंगरौल~: रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है। चितरंगी ब्लॉक के खटाई उमावि के प्रांगण में 80 घन मीटर रेत जप्त की गई है। वही जयंत के मुड़वानी डैम के समीप अवैध रेत के साथ सहायक खनि निरक्षक एवं उनकी टीम ने एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में सुरेश जादव एसडीएम चितरंगी राजस्व, आशीष जैन एसडीओपी एवं जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में 7 मई को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी, तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह साथ ही मुनेंद्र सिंह सर्वेयर खनिज अमला एवं हल्का पटवारी खटाई विजय कुमार सिंह के साथ चितरंगी उपखंड क्षेत्र के खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की संघन जांच की गई ।जिसमें ग्राम खटाई हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में करीब मात्रा 80 घन मीटर 28 ट्राली रेत लावारिस रूप से डंप रेत को जप्त कर कार्यवाही की जाकर शर्त पर जिला समूह रेत ठेकेदार मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमि.के प्रतिनिधि को सुपुर्दगी में दिया गया । वही चितरंगी से कार्यवाही उपरांत लौटते समय जयंत मुड़वानी डैम के पास एक स्वराज ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर पुलिस चौकी जयंत में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।
वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक गजानंद कुमार एवं दीनबंधु की भूमिका सराहनीय रही ।
Posted inMadhya Pradesh