एनसीएल एवं प्रबुद्वजनों के साथ बैठक कर समस्याओं का करेंगे निराकरण – कलेक्टर

एनसीएल एवं प्रबुद्वजनों के साथ बैठक कर समस्याओं का करेंगे निराकरण – कलेक्टर

ब्लास्टिंग के मुद्दे पर कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में थाना परिसर में हुआ जनसंवाद

सिंगरौली~:  मंगलवार की सायं मोरवा थाना परिसर में कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में एनसीएल प्रबंधन व प्रबुद्वजनों के बीच ब्लास्टिंग एवं प्रदुषण के मुद्दे को लेकर बैठक हुई। जिसमें स्थानीय लोगों ने खदानों में हो रही तीव्र ब्लास्टिंग से नुकसान एवं मानसिक पीड़ा से अधिकारियो को अवगत कराया। जिस संदर्भ में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने स्थानीय लोगों को बहुत जल्द एनसीएल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालने का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि स्थानीय लोगो की मांग पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मोरवा थाना परिसर में एनसीएल प्रबंधन की मौजूदगी में यह त्रिपीक्षीय वार्ता आयोजित की थी। जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद दिखे। बैठक में सर्वप्रथम भूपेन्द्र गर्ग, सत्तीश उप्पल, मनोज कुलश्रेष्ठ एवं जियाउल रहमान ने अधिकारियों को तीव्र ब्लस्टिंग से हो रही क्षति के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि किस प्रकार पूर्व में भी बैठक कर एनसीएल प्रबंधन ने कॉरप्रस फंड बनाने की बात कही थी जिससे यहां के मकानो की हो रही नुकसान की भरपाई हो सके। परन्तु वे सारी बाते कागजो तक सीमित रह गई। बताया गया कि एनसीएल प्रबंधन द्वारा तीव्रता नापने की मशीन वार्ड क्रमांक 9 में स्थापित की जानी चाहिए न कि थाना परिसर में। जिससे कंपन का सही आंकलन मिल सके। स्थानीय लोगो ने अधिकारियों को अवगत कराया कि इस प्रकार यदि तीव्र ब्लास्टिंग होती रही तो कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। चूकिं यहा कई मकान, स्कूल व शासकीय भवन कई दशक पुराने और जरजर स्थित में हो चुके हैं। वहीं पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने जिला अधिकारी को वस्तु स्थित से अवगत कराते हुये कहा कि एनसीएल प्रबंधन हमेशा मानको के आधार पर ही ब्लास्टिंग करने की बात कहकर बचता नजर आता है। परन्तु स्थित यहा के भवन दशार्ते हैं। तीव्र ब्लास्टिंग के कारण कई मकानो में दरारे आ गई है। वही यहां पानी की समस्या आन खड़ी हुई है। लोगों के बोरिंग फेल होते जा रहे है और हैण्ड पम्पो से प्रदुषित पानी आने लगा है। उन्होने सुझाव रखा कि जब तक मोरवा का विस्थापन नहीं होता तब तक एनसीएल द्वारा एक सर्वे टीम गठित की जाय जिससे मकानो को हो रहे क्षति पूर्ति का आंकलन कर उन्हे मुआवजा वितरित करें। साथ ही जिन वार्डो में पानी का संकट बना हुआ है वहाँ आरओ युक्त पानी मुहैया कराया जाय। स्थानीय लोगो के सवालो के जबाब में निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक आशुतोष द्विवेदी एवं जयंत के स्टाफ अधिकारी माइन आर के मिश्रा ने बताया कि एनसीएल खदानो में ब्लास्टिंग सारे मानको को ध्यान में रखकर डीजीएमएस के परमिशन के हिसाब से अत्याधुनिक तकनीक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर से ही की जाती है। उन्होने तकनिकी शब्दो में समझाया कि ब्लास्टिंग किस प्रकार होती है एवं उसका असर कहां तक पड़ता है। सेफ्टी जोन के सवाल के जबाब में उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 500 मीटर शेफ्टी जोन अंतगर्त आता है जो कि एरियल डिस्टेंस से मापा जाता है। इन जगहो पर यदि कोई भवन निर्मित रहता है तो इन क्षेत्रो में मफल ब्लास्टिंग की जाती है। सभी पक्षो को सुनते हुये जिलाधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने स्थानीय लोगो को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द एनसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय प्रबंद्वजनो के साथ संयुक्त बैठक कर इन मुद्दो का अवश्य निराकरण करायेंगे। इस मौके पर एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, एसडीएम सृजन वर्मा, तहसीलदार अभिषेक यादव, हल्का पटवारी गोविंद चौरसिया के साथ ही एनसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक सफदर खान, महाप्रबंधक उत्पादन राजन, दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिंह, निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक आशुतोष द्विवेदी, एनसीएल जयंत क्षेत्र से एसओ आर के मिश्रा, ब्लास्टिंक अधिकारी बी के सिंह, झिंगुरदा क्षेत्र से परियोजना अधिकारी ए के बाग, गोरबी ब्लाक बी से ब्लास्टिंग अधिकारी राजेश सिंह, रिलायंस के डीजीएम जी एस कुलपति उपस्थित रहे । वही पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, एसपी सिंह, दधिलाल सिंह, वीरेन्द्र गोयल, यदुबीर यादव, ललित श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, मनोज कुलश्रेष्ठ, प्रवीण तिवारी, शेखर सिंह, वाई के श्रीवास्तव, सतीश उप्पल, गोपालजी श्रीवास्तव, नरेन्द्र चन्द सिंह, भूपेन्द्र गर्ग, मुन्नीलाल यादव, अभय तिवारी, दीना बंशल, निखिल सिन्हा, विनोद सिंह कुरूवंशी, बिनय कुमार सिंह, मन्नू खान आशीष अग्रहरी, परमेश्वर पटेल, चन्द्रिका वर्मा समेंत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *