सिंगरौली~: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी सिंगरौली के द्वारा रक्दान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। डीडीआरसी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जन प्रयास फाउंडेशन को सम्मान पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। जन प्रयास फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किया जा रहे सराहनीय कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य रूप से संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारूका , सिंगरौली जिला संयोजक सत्येंद्र पांडे, बैढन प्रखंड संयोजक अंकुश अग्रवाल, अभिलाष जैन, विवेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। जन प्रयास फाउंडेशन के सचिव अमरदीन भारूका ने सम्मान पाने के बाद कहा कि यह सम्मान सभी रक्त वीरों एवं पदाधिकारियों को समर्पित है। जन प्रयास फाउंडेशन का प्रयास रहता है कि कोई भी मरीज रक्त की कमी से जान न गंवाने पाये। जन प्रयास तब तक प्रयास करता रहता है जब तक रक्त की कमी से जूऌऌऌझ रहे मरीज को रक्त न मिल जाये।
Posted inMadhya Pradesh